काशीपुर ब्रेकिंग : तीन लोगों ने मिलकर 2 महिलाओं से ठगे 2 करोड़ रुपये

0
767

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : सुभाषनगर निवासी एक महिला ने 3 लोगों पर उसे व उसकी मित्र को 22 बीघा जमीन बेचने के नाम पर 2 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है। एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के आदेश पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदम दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मौ. सुभाष नगर, काशीपुर निवासी चारूलता पत्नी राजीव कुमार ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसे व उसकी मित्र रंजीत कौर पत्नी सतनाम सिंह निवासी डिफेंस कॉलोनी, श्यामपुरम, काशीपुर को वर्ष 2024 में कृषि व अन्य कार्य हेतु मानपुर रोड, तहसील काशीपुर में जमीन की आवश्यकता थी। अगस्त 2024 में तहसील कॉलोनी, गायत्री नगर, नवाबगंज, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश निवासी नारायण दत्त जोशी पुत्र पदमा दत्त जोशी उन दोनों से उसके घर पर मिला और बोला कि मुझे किसी व्यक्ति के माध्यम से आपके द्वारा जमीन खरीदने की बात पता चली है। मेरे छोटे भाई तारा दत्त जोशी के पास मानपुर, तहसील काशीपुर में लगभग 22 बीघा खेती की जमीन है जो कि उसके नाम पर है।

नारायण दत्त जोशी ने उनसे कहा कि उसका छोटा भाई खटीमा में रहता है। अब वह अपने हिस्से की जमीन की देखभाल नहीं कर पा रहा है, जिस कारण वह यह जमीन बेचना चाहता है। इस संबंध में जमीन का सौदा इत्यादि सभी मैं ही करूंगा, यदि आप चाहो तो आज ही चलकर जमीन देख सकते हो। इस पर वे उक्त नारायण दत्त जोशी की जमीन देखने के लिए पहुंचे तो उक्त नारायण दत्त जोशी अपने दो साथियों के साथ जमीन पर खड़ा था और उसने एक व्यक्ति को अपना छोटा भाई कहकर मिलवाया।

चारूलता ने बताया कि इसके बाद उसने और उसकी मित्र रंजीत कौर ने उक्त 22 बीघा जमीन को 2 करोड़ रुपये में खरीदने का सौदा कर लिया। और दिनांक 11.11.2024 को दोनों ने उक्त जमीन की रजिस्ट्री करा ली। इसके बाद वे दोनों अपने परिजनों व कुछ मजदूरों को साथ लेकर उक्त जमीन की तार बाड़ करने के लिए गईं तो उक्त नारायण दत्त और दूसरा व्यक्ति उनके साथ गंदी-गंदी गाली-गलौच करते हुए लड़ाई करने लगा और कहने लगा कि तुम इस जमीन पर तार बाड़ नहीं कर सकते।

दूसरे व्यक्ति ने कहा कि मेरा नाम तारा दत्त जोशी है और मैंने व मेरे भाई नारायण दत्त ने इस जमीन का पूर्व में कई लोगों को एग्रीमेंट कराया हुआ है और मेरे भाई नारायण दत्त ने जिससे तुम्हें रजिस्ट्री करवाई है, वह उसका लड़का विनय है। विनय ने ही मेरे व नारायण दत्त के कहने पर तारा दत्त जोशी बनकर तुम्हारे नाम रजिस्ट्री करवाई है। इस तरह इन तीन लोगों ने जमीन बेचने के नाम पर ठगी व धोखाधड़ी से फर्जी कागजात बनवाकर रजिस्ट्रियां करवाईं और उक्त तीनों ने उन दोनों के करोड़ों रुपये हड़प लिये। चारूलता ने उक्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

एसएसपी के आदेश पर काशीपुर पुलिस ने नारायण दत्त जोशी, तारादत्त जोशी और विनय के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 352, 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सौरव कुमार के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here