काशीपुर : लोहे के बाट से ताबड़तोड़ हमला कर लेली युवक की जान

0
2133

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : गंगे बाबा रोड पर कुछ युवकों ने एक युवक की लोहे के बाट से ताबड़तोड़ हमला कर जान ले ली। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मौहल्ला विजयनगर, नई बस्ती, काशीपुर निवासी नईम पुत्र शरीफ अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने भाई फईम अब्बासीके साथ अल्ली खाँ से अपने घर विजयनगर, नई बस्ती जा रहा था। जब वह गंगे बाबा रोड पर देशी मदिरा की दुकान के सामने स्थित फईम चौधरी की फड़ के पास पहुँचा तो वहाँ पहले से खड़े विकराल, उसका भाई विकास पुत्रगण स्व. धर्मपाल एवं अनुज कुमार पुत्र ब्रह्मपाल निवासीगण प्रभु विहार कालोनी, काशीपुर व दो अन्य लोगों ने उसके भाई को देखकर उसकी मोटरसाईकिल जबरदस्ती रोक ली। जब उसने मोटरसाईकिल रोकने का विरोध किया तो उक्त लोग गन्दी-गन्दी गालियाँ देने लगे और विकराल ने विकास और अनुज से कहा कि आज फईम को जान से मार देते है। जिस पर अनुज एवं विकास ने फईम को पकड़ लिया तथा विकराल ने फईम के सिर व शरीर पर पर जान से मारने की नीयत से पास में ही पड़े लोहे के बाट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। नईम ने बताया किा सभी ने मिलकर उसके भाई के साथ लात-घूंसों से मारपीट की, जिस पर शोर सुनकर वसीम पुत्र सईद अहमद निवासी विजयनगर एवं राशिद हुसैन पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी शान्तिनगर, रम्पुरा एवं अन्य लोग इकट्ठा हो गये तब उक्त लोग भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।

नईम ने बताया कि उक्त लोगों से उसके भाई की लेनदेन की पुरानी रंजिश थी, जिसमें पूर्व में भी उक्त लोग उसके भाई के साथ मारपीट कर चुके हैं। मौके पर पहुँची पुलिस ने उसके भाई को अत्यन्त गम्भीर अवस्था में सरकारी अस्पताल काशीपुर में भर्ती कराया जहाँ से अगले दिन सुबह फईम को हायर सेन्टर सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी के लिये रैफर कर दिया जहाँ ईलाज के दौरान दिनांक 04-09-2023 को उसकी मृत्यु हो गयी।

नईम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने विकराल, विकास, अनुज तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 302, 342, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसएसआई प्रदीप मिश्रा को सौंपी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here