विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व गाली गलौच के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
ग्राम जुड़का निवासी विरेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 5 जून 2023 को गुरवंश सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह व जोगेन्द्र सिंह पुत्र रत्न सिंह निवासी जुड़का नंबर 2, जिन्होंने अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली को बहुत तेज रफ्तार से मोड़ा जिससे वहाँ गाँव के कुछ मौजूद खेल रहे बच्चों के साथ में अचानक ट्रैक्टर की चपेट मे आने से बाल-बाल बचे। जिस पर उसने ट्रैक्टर मालिक व ट्रैक्टर चला रहे गुरुवंश सिंह व जोगिंदर सिंह से जब ट्रैक्टर को धीरे से चलाने को कहा तो उक्त व्यक्ति आग बबूला हो गए व गंदी-गंदी गालियां देने लगे और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर कहा कि तुम्हारी औकात इतनी हो गई कि हमसे तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाने को मना करोगे, तुमने इतनी औलाद पैदा करके रोड पर क्यों छोड़ दिए हैं।
जब विरेन्द्र ने गाली देने का विरोध किया तो गुरुवंश सिंह व जोगेंद्र सिंह ने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से कृपाण व ट्रैक्टर में रखे हुए हसिए व सरियों से हमला कर दिया जिससे उसे सर, कमर व सीने में गंभीर चोटें आई। जब वह इन लोगों से बचने के लिए घर की और दौड़ा तो फिर ये मुझे घर में घुसकर भी मारने लगे। जब उसकी पत्नी व भाई जितेंद्र ने उसे बचाने का प्रयास किया तो गुरवंश ने उसकी पत्नी के पेट पर लात मारकर गिरा दिया। शोर-शराबा सुनकर पास गांव के बहुत सारे लोग आ गए जिनके आने से ये लोग भाग गए।
पुलिस ने विरेन्द्र की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
वहीं, जोगेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 5 जून 2023 की शाम को करीब 6.00 बजे उसका पुत्र गुरवंश सिंह लेबर को छोड़ने जुड़का नं. 2 गांव में जा रहा था कि सोनू गौतम ने अपने घर के सामने ट्रैक्टर ट्राली रोककर व इसके परिवार वालों ने जितेन्द्र, राजेन्द्र उर्फ मुन्नू पुत्रगण जगवीर सिंह ने उसके पुत्र के साथ गाली-गलौच करते हुये मारपीट की तथा उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी। जब वह अपने साथ गुरमेल सिंह, जोगा सिंह व सतनाम सिंह को लेकर घटना की सूचना देने पुलिस चौकी कुण्डेश्वरी आया तो अजय गौतम पुत्र जगवीर सिंह ने सतनाम सिंह को गन्दी गन्दी गालिया दी व एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी।
जोगेन्द्र सिंह ने कहा कि सतनाम सिंह को अजय गौतम व उक्त सभी व्यक्तियों से जानमाल का खतरा एससी/एसटी एक्ट में फंसाये जाने का खतरा हैं। अजय गौतम भीम आर्मी की धमकी देकर डरा-धमका रहा है।
पुलिस ने जोगेन्द्र सिंह की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।