काशीपुर : चैती मेला परिसर में बाबा खाटू श्याम जी के दर पर आज शाम बहेगी भजनों की सुर सरिता

0
693

आकाश गुप्ता

काशीपुर (महानाद) : श्याम सेवक मंडल काशीपुर की ओर से आज शाम 7 बजे से खाटू जी का दरबार सजेगा। श्याम बाबा का जागरण चैती मैदान काशीपुर में होगा। जिसमें आमंत्रित कलाकार अंजलि द्विवेदी, शुभम तिलकधारी, प्रशांत सूर्यवंशी, देवल खेर बाबा का गुणगान करेंगे।

आयोजक श्याम सेवा मंडल काशीपुर द्वारा आग्रह किया गया है सभी श्याम भक्त समय पर पहुंचकर मिलकर बाबा का गुणगान करेंगे। भव्य दरबार में श्याम बाबा को 56 भोग लगाए जाएंगे। पुष्प वर्षा कर अलौकिक श्रंगार किया जाएगा।

इस मौके पर सुरेंद्र अरोरा, अंकुर गुप्ता, गौरव भल्ला, विकास जैन, व अंकुर जैन आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here