विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कटोराताल चौकी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को 430 ग्राम चरस व एक कार के साथ गिरफ्तार किया है।
बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त क्रम में एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा द्वारा कोतवाली काशीपुर को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी कटोराताल नवीन बुधानी द्वारा मय पुलिस टीम के दिनांक 4/12/2022 की रात्रि में चैकिंग के दौरान नोगजा पुलिया के पास नूर मौहम्मद उर्फ नूरा पुत्र अमीरदुल्ला खां निवासी मौ. कटोराताल, निकट पोस्टमार्टम हाउस, काशीपुर को बिना नंबर की आल्टो कार में एक सफेद पन्नी के अंदर 430 ग्राम अवैध चरस व चरस बेचकर कमाए हुए 5,500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान नूर मौहम्मद ने बताया कि वह उक्त चरस हल्द्वानी निवासी किसी इदरीश नाम के व्यक्ति से लाया था। जिसे वह काशीपुर में नशेड़ियों को छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर फुटकर में ऊंचे रेट में बेचता है, जिससे उसे अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है। चरस लाने के स्रोत के सम्बंध में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। चरस तस्करी में प्रयुक्त बिना नम्बर आल्टो कार को भी कब्जे में लिया गया है। बरामदा चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक लाख रुपये है।
एसआई नवीन बुधानी की फर्द बरामदगी के आधार पर थाना काशीपुर में अभियुक्त के विरुद्ध एफआईआर सं. 715/2022 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। नशे के विरुद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।