विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर निगम की महापौर उषा चौधरी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें 15 वर्ष की तपस्या का फल दे दिया है।
प्रेस वार्ता के दौरान महापौर उषा चौधरी ने बताया कि सरकार ने लक्ष्मीपुर माइनर एवं द्रोणमाइनर पर टू लेन बाईपास के निर्माण की स्वीकृति दे दी है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 3.25 किलोमीटर लम्बी लक्ष्मीपुर माइनर के लिए 28.45 करोड़ रुपये तथा द्रोणमाइनर के लिए भी 28.45 करोड़ रुपये का बजट पास कर दिया है। इन दोनों कार्यों के लिए सरकार द्वारा 31 मार्च 2024 की डेडलाइन निर्धारित की गई है।
उषा चौधरी ने बताया कि लक्ष्मीपुर माइनर के निर्माण के लिए वे विगत 2013 से प्रयास रत थीं। इसके लिए 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घोषणा की थी। नगर निगम द्वारा इसके लिए सबसे पहले 11 करोड़ रुपये की डीपीआर बनाकर भेजी गई थी। उसके बाद 21 करोड़ की डीपीआर और सबसे बाद में 28 करोड़ रुपये की डीपीआर बनाकर भेजी गई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पैरवी के कारण केंद्र सरकार ने आखिरकार जनता की 50 साल पुरानी मांग के लिए धनराशि जारी कर दी है।
चौधरी ने बताया कि लक्ष्मीपुर माइनर के कवर होने के बाद यह शहर के मध्य में निवास करने वाले लोगों के लिए सड़क का काम भी करेगी। वहीं बाजपुर रोड पर द्रोणासागर के पास से होकर रामनगर रोड पर निकलने वाली द्रोणमाइनर पर बनने वाली टू लेन सड़क बाईपास का कार्य करेगी जिससे शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने इस कार्य को सफल बनाने में नगर निगम के अधिकारी, पार्षदगण व कर्मचारियों का धन्यवाद अदा किया।
इस दौरान एमएनए विवेक राय, पार्षद गांधार अग्रवाल तथा कार्यालयाधीक्षक विकास शर्मा मौजूद रहे।