काशीपुर : एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय के सीएमएस का हुआ तबादला, दो-दो वोटर आईडी रखने के लगे थे आरोप

0
554

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय में तैनात सीएमएस डॉ. पीके सिन्हा का तबादला हो गया है। सिन्हा को जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा का प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार सहारनपुर निवासी अवनीश जैन ने कुछ समय पूर्व स्वास्थ्य निदेशालय को शिकायत भेजकर डॉ. सिन्हा पर यूपी व उत्तराखंड में दो अलग-अलग वोटर आईडी, राशन कार्ड तथा स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने के आरोप लगाये थे। जिसके बाद निदेशालय ने कुमाऊं निदेशक तारा आर्य की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया था। जांच कमेटी ने काशीपुर अस्पताल पहुंचकर शिकायतकर्ता को बुलाकर उनके आरोप और दस्तावेजों की जांच की थी और इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य निदेशालय को भेज दी थी।
वहीं, शासन ने 31 दिसंबर 2021 को 22 अन्य चिकित्सकों के ट्रांसफर भी किये हैं, देखें लिस्ट –
tranfer list 2_0001 transfer list 1_0001
tranfer list 2_0001

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here