आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : प्रदेश में हुए भर्ती घोटालों को लेकर उत्तराखंड युवा कांग्रेस आक्रामक रुख अपनाए हुए है। इसमें सबसे हाईप्रोफाइल विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काशीपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष वसीम अकरम के नेतृत्व में राज्य सरकार का पुतला फूंका।
इस दौरान वसीम अकरम ने कहा कि विधानसभा भर्तियों का फर्जीवाड़ा आज भी शूल की तरह युवाओं को चुभ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हर दूसरे दिन एक नया घोटाला सामने आता है जो कि उत्तराखंडवासियों खासकर युवाओ के सपनों का मजाक उड़ाता है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से विभिन्न घोटालों के विरोध में युवा कांग्रेस का विरोध आगे भी जारी रहेगा।
पुतला फूंकने वालों में मुशर्रफ हुसैन, चेतन अरोरा, अर्पित मेहरोत्रा, राहुल रमनदीप काम्बोज, अफसर अली, अजहर कस्सार, मंसूर अली मंसूरी, राज सक्सेना, शाह आलम, सारिम सैफी, मौ. आरिफ सैफी, अफसर अली, मौ. हनीफ अंसारी, मौ. नजमी, अनीस अंसारी, अब्दुल सामिर, अरुण राजपूत, अरुण रुद्रा, आदि कांग्रेसी शामिल रहे।