काशीपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में देवरानी-जेठानी हुई लापता

0
250

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक देवरानी व जेठानी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने गुमशुदशी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

कुमाऊं कॉलोनी, कचनाल गाजी निवासी संजय पुत्र शिवरतन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 11 वर्ष पूर्व चरनजीत कौर पुत्री भजन सिंह निवासी ग्राम रमपुरा के साथ हुआ था। उसके तीन बच्चे हैं। 22 दिसंबर 2021 को उसकी पत्नी चरनजीत कौर घर से बिना बताए कहीं चली गई है। उसके साथ ही उसकी भाभी किरन पत्नी राजू निवासी ग्राम बरखेड़ा पांडे भी उसी दिन से गायब है।

पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर दोनों महिलाओं की गुमशुदशी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here