काशीपुर : धरती से प्रकट हुए शिवलिंग की हो रही पूजा अर्चना

0
231

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : जसपुर खुर्द स्थित सुप्रसिद्ध बांसियों वाले मंदिर के पास देर रात धरती फाड़कर निकले शिवलिंग की सूचना मिलने पर वहां शिवभक्तों की भारी भीड़ जमा हो गयी। हर-हर बम-बम के नारों के साथ शिवभक्त पूजा अर्चना में जुट गये। शिवभक्तों का मानना है कि भगवान भोलेनाथ अवतरित हुए हैं। आज सुबह जैसे ही स्थानीय लोगों को इसका पता चला शिवभक्तों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। जयकारों के बीच शिवभक्त लगातार जमीन से निकले शिवलिंग की पूजा अर्चना में जुटे देखे जा रहे हैं। वही दूसरी और इस घटना को कोतूहल से जोड़कर देखा जा रहा है।
यहां बता दें कि जमीन के नीचे से जिस स्थान पर शिवलिंग प्रकट हुए। यहीं पास में सुप्रसिद्ध बांसियोंवाला मंदिर है जिसे श्रद्धालु सिद्धस्थली मानते हैं। इस पौराणिक मंदिर में भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना करने वालों की तादाद असंख्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here