काशीपुर : गैंगस्टर की 2 करोड़ की जमीन पर पुलिस ने किया कब्जा

0
1965

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गैंगस्टर द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई काशीपुर के जसपुर खुर्द तथा कुंडेश्वरी में स्थित करोड़ों की संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया।

आपको बता दें कि एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा चलाये जा रहे संगठित अपराधियों के विरु; अभियान के तहत बुधवार दोपहर को काशीपुर पुलिस ने तहसीलदार यूसूफ अली के नेतृत्व में गैंगस्टर जगरूप सिंह निवासी थाना कुंडा, उधम सिंह नगर द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कुंडेश्वरी, काशीपुर में स्थित 7700 वर्ग फिट भूमि जिसका बाजार मूल्य एक करोड़ चालीस लाख रुपए तथा जसपुर खुर्द में 2640 वर्ग फिट भूमि कीमत लगभग 60 लाख रुपए को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि संगठित अपराधियों के विरुद्ध जंग में उधम सिंह नगर पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। पिछले वर्ष कई मुकदमों में पंजीकृत अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा रही थी। कुंडा क्षेत्र में हाल में ही एक सुदृढ़ जांच प्रक्रिया के बाद अपराध के जरिए जगरूप सिंह द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने के लिए डीएम उधम सिंह नगर को रिपोर्ट दी थी। जिस पर डीएम युगल किशोर पंत के आदेशानुसार पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई गई। उक्त संपत्ति को जब्त मौके पर पहुंचकर किया गया। उक्त संपत्ति तहसीलदार व थानाध्यक्ष के कब्जे में रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here