आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कल रेलवे लाइन पर मृत अवस्था में मिले रवि के परिजनों ने एक युवती के घरवालों पर रवि की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली का घेराव कर रवि के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।
आपको बता दें कि विग्रत दो दिन से लापता एक युवक रवि का शव कल रेलवे लाइन के किनारे से बरामद हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया था।
आज मृतक रवि का भाई, समाजसेवी राजीव परनामी व दर्जनों ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचा और एसएसआई प्रदीप मिश्रा से मुलाकात कर एक युवती के परिजनों पर उसके भाई की हत्या करने का आरोप लगाया।
मृत रवि के भाई संजू ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उसके भाई की एक युवती से बातचीत होती थी। युवती के परिजनों ने दो बार रवि को घर बुलाकर मारपीट की थी तथा मेरी दुकान पर आकर कहा था कि अपने भाई को समझा लो वरना उसे जान से मार देंगे। संजू ने बताया कि रवि शनिवार की शाम किसी से फोन पर बात कर रहा था। जिसके बाद उसने अपना फोन जमीन पर पटक दिया और घर से कहीं चला गया।
वहीं समाजसेवी राजीव परनामी ने बताया कि पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए आज शाम 5 बजे का समय दिया है। यदि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो कल सुबह 11 बजे एक बार फिर सभी कोतवाली में एकत्र होंगे।