काशीपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में ऑल्टो कार में मिला हल्द्वानी के युवक का शव

0
1062

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : शादी में शामिल होने हल्द्वानी से आये एक युवक कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आज सुबह उसका शव ऑल्टो कार से बरामद हुआ।

आपको बता दें कि हल्द्वानी के कटघरिया निवासी धीरज बिष्ट (25 वर्ष) पुत्र स्व. पान सिंह अपने दो दोस्तों के साथ ऑल्टो कार से काशीपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। आज सुबह बाजपुर रोड स्थित एक पैलेस के पास धीरज का शव ऑल्टो कार से बरामद किया गया। सूचना पाकर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने जांच पड़ताल कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामले में जानकारी देते हुए काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि तीनों युवकों ने लामाचौड़ में बीयर आदि नशे का सेवन किया था। इसके बाद तीनों काशीपुर पहुंचे थे। अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक तीन बहनों में अकेला भाई था।