काशीपुर : भारी बारिश ने गर्मी से दी राहत, बाजार पर आई आफत

0
3196

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक बार फिर थोड़ी देर की बारिश ने काशीपुर को तालाब में तब्दील कर दिया और निगम के बड़े-बड़े दावों की पोल फिर से खुल गई।

बता दें कि काफी दिनों से भयंकर गर्मी झेल रहे काशीपुर को आज सुबह शुरु हुई बारिश से कुछ राहत मिल गई। शुक्रवार की रात से बन रहे काले बादल आखिरकार आज सुबह 4 बजे जमकर बरसने लगे। ताबड़तोड़ बारिश से जहां एक और लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली वहीं दूसरी ओर शहर के दर्जनों घनी आबादी वाले क्षेत्र एक बार फिर से जलमग्न हो गए। रतन सिनेमा रोड, मेन बाजार और स्टेशन रोड पर 1.5-2 फीट पानी जमा हो गया। जलजमाव के कारण राहगीरों तथा वाहन चालकों को आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

वहीं, स्टेशन रोड पर फ्लाईओवर के पास से रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार तक भारी जलजमाव के कारण दुकानों में बरसात का पानी घुस गया। वहीं, रतन सिनेमा रोड, मेन बाजार, आर्य नगर, काली बस्ती, कटोराताल, काजीबाग, गौतम नगर सहित कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया। तो नगर के दर्जनों स्थानों पर जमा कूड़े के ढेर से बारिश के कारण सड़ांध की स्थिति पैदा हो गई है।

बता दें कि बरसात का मौसम आने से पूर्व निगम प्रशासन द्वारा नाले-नालियों की तली झाड़ सफाई कराने में लापरवाही बरतने के कारण हर साल शहर में जल जमाव के कारण दुकानदारों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ता है। तो वहीं लोगों व स्कूल के बच्चों को को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अभी तो बारिश शुरु हुई है, आगे-आगे देखते हैं क्या होता है…