काशीपुर : अस्पताल संचालक पर कर्मचारी की हत्या कर रेलवे ट्रेक पर डालने का आरोप

0
567

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मुरादाबाद रोड स्थित एक अस्पताल संचालक पर अपने कर्मचारी की हत्या कर रेलवे ट्रेक पर डालने का आरोप लगा है। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अस्पताल संचालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मौ. विकास नगर, दढ़ियाल रोड, टाण्डा उज्जैन, काशीपुर जिला उधम सिंह नगर निवासी राहुल कुमार पुत्र स्व. सोहन लाल ने बताया कि वह अनमोल अस्पताल, काशीपुर में ईएसआई विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। उसका भाई विक्की कुमार भी अनमोल अस्पताल, मुरादाबाद रोड, काशीपुर में पिछले लगभग दो वर्ष से अधिक समय से कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद का कार्य कर रहा था और वर्तमान में 30 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन प्राप्त कर रहा था।

राहुल ने बताया कि अनमोल अस्पताल के संचालक मौ. वसीम अंसारी द्वारा उसे पिछले लगभग एक वर्ष का वेतन का भुगतान नहीं किया गया था। उसके भाई ने मौ. वसीम अंसारी से कई बार वेतन देने के लिए कहा, परन्तु वह कोई ना कोई बहाना बनाकर टालता रहा। कई बार उसके भाई ने उसके सामने भी अस्पताल संचालक को व्यक्तिगत रूप से तथा फोन कर अपने वेतन का भुगतान करने के लिए कहा, अस्पताल के संचालक द्वारा भुगतान करने के लिए कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल दिया जाता।

राहुल ने बताया कि दिनाक 30.04.2025 को हर रोज की तरह उसका भाई सुबह 10 बजे अनमोल अस्पताल में ड्यूटी करने के लिए गया, जहां उसके भाई ने अस्पताल संचालक से अपने वेतन की मांग की, तो वह बोला कि वह दो बजे के बाद उसके वेतन का भुगतान कर दूंगा। उसका भाई चार बजे तक इंतजार करता रहा, लेकिन मौ. वसीम अंसारी अस्पताल नहीं आया और ना ही उसके भाई का फोन रिसीव किया। जब उसका भाई 4 बजे के बाद घर वापिस आया तो उसने बताया कि अस्पताल संचालक द्वारा आज भी टाल मटोल कर दिया गया। जिस कारण वह घर वापिस आ गया है और आज शाम को फिर से अस्पताल संचालक के पास जायेा और अपना वेतन लेकर आऊंगा।

राहुल ने आरोप लगाया कि इसके बाद उसका भाई शाम 6 बजे अस्पताल संचालक से मिलने अस्पताल चला गया और उसके पश्चात उसका भाई देर रात तक घर वापिस नहीं आया। उसका भाई जल्द बाजी में अपना मोबाईल फोन घर पर ही भूल गया था, जिस कारण उसका उसके भाई से कोई संपर्क नहीं हो पाया। उसके पास रात के लगभग 12 बजे के आस पास सरकारी अस्पताल, काशीपुर से फोन आया और उसके व्हाटसअप पर एक फोटो भेजी, उक्त फोटो की पहचान कर वह तुरन्त अपनी पत्नी को लेकर सरकारी अस्पताल, काशीपुर गया। जहां उसने अपने भाई को मृत पाया, उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे बताया कि उसके भाई की बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली है।

राहुल ने कहा कि उसे शक है कि अनमोल अस्पताल के संचालक मौ. वसीम असारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके भाई के वेतन की धनराशि ना देने की नीयत से मार कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, जिससे यह हत्या दुर्घटना प्रतीत हो। संचालक मौ. वसीम अंसारी ने उसका व अन्य कई कर्मचारियों का वेतन भी नहीं दिया है और अक्सर स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया करता है। उसने अनमोल अस्पताल के संचालक मौ. वसीम अंसारी एवं उसके साथियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर उसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

राहुल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अनमोल अस्पताल के संचाल मौ. वसीम अंसारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसएसआई अनिल कुमार जोशी के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here