काशीपुर : पत्रकारों ने एसएसपी से की आईटीआई थाना अध्यक्ष के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग

0
186

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना प्रभारी द्वारा पत्रकार के साथ हुई मारपीट के मामले में दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से नाराज पत्रकारों ने एसएसपी को ज्ञापन भेजकर आईटीआई थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि कोर्ट परिसर में पत्रकार प्रदीप सिंह तथा राजेश शर्मा कवरेज कर रहे थे। इस दौरान एक वकील ने पत्रकार राजेश शर्मा पर हमला कर दिया, जिसका साथ वहां मौजूद अन्य अधिवक्ताओं ने भी दिया। पीड़ित पत्रकार राजेश शर्मा व अन्य पत्रकारों ने आईटीआई थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। फिरर पुलिस ने पीड़ित पत्रकार राजेश शर्मा को फोन कर कहा कि थाने आ जाओ, दूसरा पक्ष आपके खिलाफ रंगदारी मांगने की तहरीर लेकर आया है। दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज होगा।

पुलिस की कार्यशैली से शहर के पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त हो गया और आज काशीपुर मीडिया सेंटर में अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी की अध्यक्षता में एक बैठक कर आईटीआई थाना प्रभारी के विरुद्ध पुलिस अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। पत्रकारों का कहना है कि जब आईटीआई थाना पत्रकार की ओर से दी गई तहरीर पर कई घंटों में भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है तो आम आदमी के प्रति पुलिस का रवैया कैसा होगा।

बैठक के बाद पत्रकारों ने एसएसपी उधम सिंह नगर को एक ज्ञापन भेजकर आईटीआई थाना अध्यक्ष के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।