काशीपुर : मुरादाबाद के बदमाशों के साथ मिलकर काशीपुर के बदमाश देते थे डकैती को अंजाम, 7 डकैत गिरफ्तार

0
1514
  • क्षेत्र का पहला ऐसा गैंग जो दिन में करता था मेहनत मजूदरी, रात को डालता था डकैती
  • एसएसपी ने किया खालसा फाउंडेशन और स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर पुलिस ने हनुमान नगर कालोनी, टांडा उज्जैन, काशीपुर में हुई डकैती का खुलासा करते हुए 7 डकैतों को गिरफ्तार कर लिया। ये डकैत इतने शातिर हैं कि रात को डकैती की घटना को अंजाम देकर सुबह को मेहनत-मजदूरी के काम में जुट जाते थे।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसि ने बताया कि विगत दिनांक 20.12.2023 की रात्रि के एक बजे डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि हनुमान नगर कालोनी, अलीगंज रोड, टाण्डा उज्जैन, काशीपुर में कुछ बदमाशों ने घर में घुस कर घरवालों के हाथ पैर बांध कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी लूट कर ले गये हैैं। सूूचना पर एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, आईटीआई थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन मनोज जोशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके (एसएसपी) निर्देश पर तत्काल घटना के अनावरण हेतु चार पुलिस टीमों जिसमें सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन, सर्विलांस टीम, थाना स्तर पर प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व मंें अन्य दो पुलिस टीमों का गठन कर अलग- अलग क्षेत्रों में पतारसी एंव सुरागरसी हेतु रवाना किया गया तथा टेक्नीकल पुलिस टीम को घटना स्थल के आस-पास लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों को अवलोकन करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीमों द्वारा पतारसी एंव सुरागरसी करते हुये लगभग 50-60 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा पुराने बदमाशों के रिकार्ड खंगाले गये और मुखबिर मामूर किये गये।

वहीं, दिनांक 27.12.2023 को मुखबिर ने सूचना दी कि विगत 6-7 दिनों से कुछ बाहर के लोग लगातार इस क्षेत्र में आ रहें है और चोरी की घटना को अंजाम दे रहें हैं, जिनकी गातिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं। उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई मनोज जोशी, सुनील सुतेड़ी, कंचन पड़लिया, दीपक जोशी ने पुलिस बल के साथ शुगर फैक्ट्री के खाली फिल्ड से 7 अभियुक्तों –
1- विनोद उर्फ विकास पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम सेजनी, थाना चंदौसी, जिला सम्भल (उत्तर प्रदेश)
2- नरेश पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम ध्यानपुरा चकफेरी, कांठ, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)
3- देवेन्द्र पुत्र राजाराम निवासी ग्राम लालपुर, ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)
4- शमशेर उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह निवासी गुलजारपुर, कुण्डेश्वरी, काशीपुर।
5- अजय सेन पुत्र कंुवर सेन निवासी ग्राम खरमासा कालोनी, कुण्डेश्वरी, काशीपुर।
6- राशिद पुत्र शाहिद निवासी ग्राम बांसखेड़ा, आईटीआई, काशीपुर।
7- नितिन पुत्र राकेश निवासी ग्राम गढ़ीगंज, प्रतापपुर, काशीपुर
को मय अवैध असलाह व कारतूसों के साथ डकैती की योजना बनाते हुये गिरफतार किया गया तथा एसआई मनोज जोशी की फर्द बरामदगी के आधार पर धारा 398/412 आईपीसी व 3/4/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी हैं तथा घटना से पूर्व व घटना के बाद अपने मूल निवास स्थान को छोड़कर किराये के मकान में रहकर रेड़ी, ठेला व मजदूरी आदि का कार्य करते हैं। ये लोग रेड़ी, ठेली, ऑटो रिक्शा, मजदूरी करने के बहाने ठीक-ठाक घर को देखकर कुछ दिन तक घरों की रेकी करते हैं तथा जिस जगह पर घटना करनी होती है उस क्षेत्र के किसी स्थानीय व्यक्ति से जान पहचान बनाकर अपने गैंग में शामिल करते हैं तथा गैंग के सदस्यों जो कि अलग-अलग जगह काम करते हैं को वहां से बुलाकर योजना बनाकर घटना वाले स्थान के आस-पास एकत्र होते हैं। जिस मकान में घटना करनी होती है, उस मकान मेें मध्य रात्रि मेें घर में घुसकर घर वालों को बंधक बनाकर तमंचे के बल पर घटना को अंजाम देते हैं तथा लूटा हुआ माल आपस में बांट लेते हैं और फिर उसके बाद अलग-अलग स्थानों में जाकर पुनः रेड़ी, ठेला, ऑटो, रिक्शा व मजदूरी का कार्य करते हैं।

एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने बताया कि हनुमान नगर कालोनी, टाण्डा उज्जैन की घटना में भी इन लोगों ने स्थानीय व्यक्ति राशिद को साथ में लिया था। अभियुक्त राशिद राज मिस्त्री का कार्य करता है।ै कुछ दिन पूर्व उसने हनुमान नगर कालोनी में सड़क बनाने का कार्य किया था तथा इसी बहाने घरों की चोरी व डकैती के लिये रेकी करता है। रेकी कर इस गिरोह के सरगना विनोद उर्फ विकास कश्यप को रेकी किये गये घर में चोरी / डकैती करने के लिये बताता है, तब विनोद अपने गैंग के सभी साथियों को योजना के बारे मेें बताता है और घटना के आस-पास एकत्र होने के लिये बताता है।

पूछताछ के दौरान पता चला कि इनके द्वारा बीते आठ-दस दिनों में हनुमान कालोनी के अलावा मुरादाबाद के मूंढापाण्डे में भी डकैती डाली है। जिसके बाद अभियुक्तों की निशानदेही पर हनुमान कालोनी, काशीपुर व मूंढापाण्डे में डाली गई डकैती से लूटे गये माल को बरामद किया गया। अभिुयक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने उक्त डकैतों से हनुमान नगर कालोनी से लूटा गया लगभग 80 प्रतिशत माल तथा मूंढापाण्डे जिला मुरादाबाद से लूटा गया पीली धातू का एक पैंडल वाला मंगल सूत्र, सफेद धातु की दो पुरानी चैन पट्टी तथा 7500 रुपये नकद बरामद किये हैं।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर मनोज रतूड़ी, प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई मनोज जोशी, सुनील सुतेड़ी, विनोद जोशी, नवीन बुधानी, कंचन पड़लिया, कपिल कम्बोज, देवेन्द्र सामन्त, दीपक जोशी, संतोष देवरानी, जितेन्द्र कुमार चित्रगुप्त, कां. रमेश पाण्डेय, जोगेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, जगत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश प्रसाद, मुकेश कुमार, जगत सिंह, हेमचन्द्र, गजेन्द्र गिरी, मनोज कुमार, हेमचन्द्र, गणेश पाण्डेय, गिरीश काण्डपाल, नीरज शुक्ला।

एसओजी टीम में कां. कैलाश तोमक्याल, दीपक कठैत, प्रदीप तथा कुलदीप सिंह शामिल थे।

इस अवसर पर एसएसपी मंजूनाथ टिसी द्वारा समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले खालसा फाउंडेशन के सदस्यों को सम्मानित किया।

वहीं, एसएसपी ने पुलिस को सहयोग करने पर स्थानी पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here