काशीपुर : लायन्स क्लब ने किया कवियित्री व समाजसेवी सुहानी अग्रवाल को सम्मानित

0
426

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : लायन्स क्लब काशीपुर सिटी ने एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जाने-माने साहित्यकारों के साथ-साथ 17 वर्षीय कवियित्री व समाजसेवी सुहानी अग्रवाल को सम्मानित किया।

आपको बता दें कि ‘महानाद’ के प्रधान सम्पादक विकास की बहुमुखी प्रतिभा की धनी 17 वर्षीय सुपत्री सुहानी अग्रवाल एक कवियित्री के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी रुचि रखती हैं। कक्षा एक में पढ़ाई के दौरान वह गरीब बच्चों की मदद करने के लिए स्कूल में दान हेतु अपनी गुल्लक तोड़कर 1100 रुपये ले गई थी। 9 वर्ष की उम्र में शहर के बदतर हालातों को लेकर उन्होंने ‘मैं एमएलए बनना चाहती हूं’ नामक लेख लिखा था जिसमें शहर की समस्याओं सहित विभिन्न सामाजिक समस्याओं के निदान की बात कही थी। 11 वर्ष की उम्र में उन्होंने टेम्पों चालकों द्वारा क्षमता से ज्यादा स्कूली बच्चों को भरने को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था जिसका कि प्रधानमंत्री द्वारा जबाव भी भेजा गया था।

सुहानी अग्रवाल ने 21 मार्च 2016 को होली के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर पर्यावरण जागरूकता रैली निकालकर लोगों से कूड़ा शहर से बाहर फेंकने, होली में इको फ्रेंडली रंगों से मनाने की अपील की थी। सुहानी नन्हें-मुन्नों के साथ तिरंगा भी फहरा चुकी हैं। उन्हें पूर्व में भी कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

सुहानी अग्रवाल लगातार समाजसेवा में जुटे हुई हैं और आगे चलकर समाज सेवा के जरिये गरीबों की मदद करना चाहती हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर आयुक्त विवेक राय, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार युसुफ अली, लायन्स क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, संतोष मेहरोत्रा, संजय चतुर्वेदी, शैलेन्द्र मिश्रा एडवोकेट, संजय शर्मा, इस अवसर पर साहित्य दर्पण संस्था के जितेन्द्र कुमार कटियार ‘जीस्त’, गंगाराम विमल, डॉ. यशपाल रावत, कैलाश चन्द्र यादव, डॉ पुनीता कुशवाहा, ममता मिश्रा, शेष कुमार सितारा, ओम शरण आर्य चंचल, ज्ञानेंद्र सिंह, वेदप्रकाश विद्यार्थी, सुरेंद्र अग्रवाल, सोमपाल प्रजापति, अंशिका जैन, अनुश्री भारद्वाज, मानक अग्रवाल, डॉ. राजेश विश्नोई, नवीन बिष्ट, वीके मिश्रा तथा विनोद भगत, विमल गुड़िया, शायर शरीफ भारती व इकबाल अदीब, नदीमुद्दीन एडवोकेट, राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापकों डाॅ. महिपाल सिंह, डॉ. सुभाष चन्द्र कुशवाहा, डॉ. नीरज कुमार शुक्ला, डॉ. आशा राणा, डॉ. किशोर चंद्र जोशी, डॉ. राघव झा तथा डॉ. संतोष कुमार पंत आदि उपस्थित थे।