विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : अपने काम को लेकर हमेशा एक्टिव रहने वाले उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने आज रामलीला ग्राउंड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना और कई समस्याओं का निदान मौके पर ही कर दिया।
जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सीपीयू द्वारा आये दिन चालान काटने, पुलिस द्वारा शहर के अंदर भी चालान काटे जाने को लेकर रोष व्यक्त किया और इन पर लगाम लगाने की मांग की। क्षेत्र के ज्यादातर लोगों ने क्षेत्र में फैल रहे नशे के कारोबार को लेकर चिंता जताई। वकीलों ने हाल ही में जसपुर से काशीपुर में शामिल हुए लोगों की परेशानियों से अवगत कराया कि इन लोगों की तहसील काशीपुर है और थाना जसपुर जिससे इन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर डीजीपी ने शासन से वार्ता कर मामले को हल करने की बात कही।
डीजीपी ने कहा कि हमने सीपीयू को इसलिए नहीं बनाया है कि वह चालान वसूले और राज्य सरकार का खजाना भरे। सीपीयू का काम जाम हटवानना, यातायात व्यवस्था सुधारना, अपराध पर निगाह रखना है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के लिए हेलमेट के चालान बंद कर दें और शहर की गलियों में चालान काटने की कोई आवश्यकता नहीं है। चालान करने हैं तो ओवरलोड वाहनों का करें, रैश ड्राइविंग के करें, ड्रंक एंड ड्राइव का करें, क्योंकि इससे दुर्घटनाओं को खतरा होता है। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने नगर निगम से कहा कि वह शहर में ज्यादा से ज्यादा पार्किंग का इंतजाम करें। उन्होंने कहा कि यदि सीपीयू और पुलिस ने मिलकर इस तरह के चालानों पर काम किया तो मैं उन्हें सम्मानित करूंगा और व्यापारियों से ेहूंगा कि वे भी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करें।
कहा कि सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस का काम सिर्फ चालान वसूलना नहीं है। काशीपुर में जनसंवाद के दौरान जनता की ओर से सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस की चालान के नाम पर जुर्माना वसूलने और लोगों को परेशान करने की काफी शिकायतें आने पर डीजीपी अशोक कुमार ने हिदायत दी कि कुछ दिनों के लिए हेलमेट का चालान करना बंद कर दिया जाये।
डीजीपी ने कहा कि मैंने अपने अधीनस्थों से कहा है कि वे केवल सही कार्य करें। गलत कार्य के लिए किसी की भी सिफारिश मंजूर नहीं है फिर चाहें वो मेरा भी कोई रिश्तेदार क्यों न हो। डीजीपी अशोक कुमार ने लोगों को साइबर क्राइम से भी सावधान रहने की अपील की।
इस मौके पर आईजी अजय रौतेला, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, एएसपी प्रमोद कुमार, कोतवाल संजय पाठक, जसपुर कोतवाल जगदीश देउपा, एसएसआई सतीश कापड़ी, आईअीआई प्रभारी विद्यादत्त जोशी, कुंडा एसओ अरविंद चौधरी, विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेन्द्र चौधरी, ब्लाॅक प्रमुख अर्जुन कश्यप, राम मेहरोत्रा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह एडवोकेट, सचिव संदीप सहगल, संजय चतुर्वेदी, मीनू गुप्ता, आशीष गुप्ता, गुरविंदर सिंह चंडोक, गंधार अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, हसीन खान, रवि ढींगरा, पार्षद संघ अध्यक्ष विजय बाबी, पूर्व कोतवाल विजय चौधरी] पुष्कर बिष्ट, जगत बिष्ट सहित अनेक लोग मौजूद थे।