काशीपुर : 42 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ मकबूल गिरफ्तार

0
306
सांकेतिक तस्वीर

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : क्षेत्रीय गोवंश संरक्षण स्क्वायड ने कुंडा थाना क्षेत्र में छापा मारकर 42 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि क्षेत्रीय गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि हरियावाला के पास एक व्यक्ति प्रतिबंधित मांस लेकर बेचने जा रहा है। सूचना के बाद टीम कुंडा क्षेत्र के हरियावाला पहुंची जहां ग्राम बसई मझरा के पास एक व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कपड़ों की दो पोटली में 42 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मकबूल हुसैन पुत्र अली मौहम्मद निवासी ग्राम गुलड़िया थाना आईटीआई बताया।

कुंडा पुलिस ने टीम की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।