काशीपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पुलिस ने रुकवाया दाह संस्कार

0
1377

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अज्ञात कारणों के चलते एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ससुरालवाले पुलिस को सूचना दिये बिना शव को लेकर श्मशानघाट पहुंच गए। इस बीच अंतिम संस्कार से पहले ही किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। जिस पर आनन फानन में पुलिस श्मशान घाट पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

बता दें कि ग्राम फासियापुरा निवासी छोटे सिंह की पुत्री सोनम की शादी पिछले साल 16 फरवरी 2021 को खड़कपुर देवीपुरा निवासी राजवीर सिंह के साथ हुई थी। उसके एक छह माह का बेटा निशांत है। सोनम का पति राजवीर सिंह रुद्रपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी में काम करता है। विगत रात्रि लगभग 9 बजे सोनम (20 वर्ष) ने गले में दुपट्टे का फंदा लगाकर छत के पंखे के सहारे आत्महत्या कर ली। जिससे घबराये ससुरालवाले पुलिस को सूचना दिये बिना सोनम के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशानघाट लेकर पहुंच गए। लेकिन अंतिम संस्कार के पहले ही किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद सोनम के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।