काशीपुर : सांसद अजय भट्ट ने किया चांदपुर पेयजल योजना का निरीक्षण

0
78

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : केन्द्रीय राज्य मंत्री रक्षा/पर्यटन मंत्रालय एवं सांसद नैनीताल अजय भट्ट ने आज काशीपुर विकास खंड की चांदपुर पेयजल योजना का निरीक्षण किया।

आपको बता दें कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम में 90ः10 (केन्द्रांशःराज्यांश) के अनुपात में धनराशि की व्यवस्था की गयी है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्यतः पेयजल एंव ग्रे वाटर मैनेजमेन्ट आदि के कार्य होने हैं, जिन पर इस योजना के अन्तर्गत विशेष ध्यान दिया गया है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत चांदपुर पेयजल योजना की स्वीकृत लागत 399.88 लाख रुपये का कार्य किया जा रहा है। उक्त योजना के अन्तर्गत एक नग 100 केएल / 15 मी. स्टेजिंग उच्च जलाशय, वितरण प्रणाली 23.11 किमी., एफएचटीसी 322 नग, 01 नग नलकूप एवं 01 नग पम्प हाउस कार्य मय सामग्री टेस्टिंग/कमीशनिंग आदि के निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। वितरण प्रणाली एवं एफएचटीसी क्रियाशील पेयजल संयोजन आदि सम्बन्धी कार्य गतिमान है। योजना का निर्माण 31.12.2023 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।

उपरोक्त विकास खण्ड काशीपुर की चांदपुर पेयजल योजना के निर्माण में सम्मिलित चांदपुर राजस्व ग्राम की लगभग 1539 जनसंख्या (लगभग 322 परिवार) लाभान्वित हो रहे हैं एवं 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन मानक दर से शुद्ध पाईप्ड पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here