काशीपुर : एमपी चौक पर होटल में लगी आग

0
253

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सोमवार रात्रि को अज्ञात कारणों के चलते तीन मंजिले होटल की छत में रखे कूड़े के ढेर में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर बिगेड ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बता दें कि सोमवार की देर रात करीब ढ़ाई बजे महाराणा प्रताप चौक स्थित गुप्ता होटल की तीन मंजिला छत पर रखे कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख एमपी चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। वहीं होटल स्टाफ ने आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे दो दमकल वाहनों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। फायरमैन खीमानंद ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here