काशीपुर : भांजे को पुलिस कस्टडी में होने का डर दिखाकर मामा से ठगे 3 लाख 68 हजार

0
737

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक मामा ने एक वकील पर उसके भांजे को पुलिस कस्टडी में होने का डर दिखाकर 3 लाख 68 हजार रुपये हड़प लिये। मामा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

आवास विकास निवासी परमवीर सिंह पुत्र सुक्खन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हवगत 10 जुलाई 2023 को उसके मोबाइल पर जगमोहन नन्दा वकील का फोन आया और उन्होंने अपने भांजे काका से बात करने के लिये कहा तो मैंने काका उर्फ सुखविन्दर सिंह से बात करी तो उसने कहा कि मैं पुलिस कस्टडी में हूँ और मुझे पैसों की जरूरत है। यह वकील साहब इण्डिया में अपना खाता ऑनलाइन मेनटेन करते हैं। आप इनके बताये खाते में 3 लाख रुपये डाल दो लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

परमवीर सिंह ने बताया कि इसके बाद उन्होंने कहा कि बीस हजार रुपये ही डाल दो, तो उन्होंने उनके बताये खाते में दिनांक 10.7.2023 को डाल दिये। उन्होंने फिर कहा कि किसी तरीके से बीस हजार रुपये और डाल दो, तो उन्होंने फिर बीस हजार रुपये डाल दिये। उसी शाम को उनके भांजे के वकील के फोन से फोन आया कि मामा जी मैंने आपके खाते में 1,76,500 कनाडा के डॉलर डाल दिये हैं, जो भारतीय करेन्सी में 10,00,120/-रुपये बैठेगा और उन्होंने एक रसीद पैसे भेजने की भी भेजी।

परमवीर सिंह ने बताया कि दि. 11.7.2023 को फिर भांजे का फोन आया कि आप 2 लाख रुपये और डाल दो। मैंने विश्वास करके 50,000, 50,000 करके दो बार और डाल दिये। फिर उसने मजबूरी बताई तो उन्होंने सत्तर हजार रुपये, फिर 15000/-, फिर 1,00,000/- रुपये फिर 8,000/- आठ हजार रुपये डाले। इस प्रकार मैने अपने खाते से कुल तीन लाख अड़सठ हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये। इस दौरान कैनरा बैंक, बॉम्बे से फोन आया कि आपके खाते में दस लाख एक सौ बीस रुपये आ गये हैं। उन्होंने उनका पता तसदीक किया तो उन्होंने बता दिया। उसके बाद उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अन्दर-अन्दर यह पैसे आपके खाते में पहुँच जायेगें।

इसके बाद कैनरा बैंक की ब्रांच से अलग-अलग नंबर से फोन आया कि इन्टरनेट सर्वर खराब होने की वजह से आपके पैसे पहुँच नहीं पाये हैं। कुछ घण्टों में पहुँच जायेंगे। अगले दिन 12.7.2023 को बैंक की तरफ से फोन आया कि आपके खाते में पैसा नहीं पहुँच पाया है,यह पैसे 4 बजे सायं तक आपके खाते में पहुँच जायेगें। उसके बाद फिर बैंक की तरफ से फोन आया कि आपका पैसा ट्रांसफर नहीं हो पाया, इसलिये आपका पैसा हमने कनाडा वापिस भेज दिया है। अब आप अपनी पार्टी को कहो, कि आपने जहां से पैसा भेजा है वहां पर दोबारा जायें और जाकर उनकी फॉरमेलिटी पूरी करवायें। जब कनाडा वाले कर देंगे तो यह पैसा आपके खाते में 10 मिनट के अन्दर पहुंच जायेगा।

परमवीर सिंह ने बताया कि इसी दौरान उनके भांजे की तरफ से फोन आया कि मामा जी आपका पैसा वापिस आ गया है, मैं अभी बंद हूँ जब छूटूंगा तो यह पैसा आपके खाते में भिजवा दूँगा। अभी भी उपरोक्त वकील साहब फोन कर रहे हैं कि मैं आपके भांजे को छुडवा रहा हूँ। अतः मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

परमवीर सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कोतवाल मनोज रतूड़ी स्वयं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here