काशाीपुर : पुलिस ने पकड़े यूएपीए के आरोपी पन्नू और जन्टा

0
1006

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने महल सिंह हत्याकांड, स्टोन क्रशर से रंगदारी वसूलने आदि मामलों में वांछित चल रहे दो शातिर अपराधियों को पकड़ कर कोर्ट में पेश कर दिया।

आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजुनाथ टीसी द्वारा वांछित अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बडोला के नेतृत्व में कोतवाली काशीपुर में पंजीकृत मु.अ.सं0 609/2023 धारा 16/18/20/21 यूएपीए एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1- प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत 2- गुरजीत उर्फ गुरजन्ट सिंह उर्फ जन्टा पुत्रगण हरजाब सिंह निवासीगण ग्राम गुलजारपुर, कुण्डेश्वरी, काशीपुर को दिनांक 01.08.2024 को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश कर दिया।

आपराधिक इतिहास प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत

1- एफआईआर नं0 631/2022 धारा 302/307/120बी भादवि व 3/25 आयुध अधनियम
2- एफआईआर नं0 203/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
3- एफआईआर नं0 609/2023 धारा 16/18/20/24 यूएपीए एक्ट 4- एफआईआर नं0 207/2024 धारा 384/504/506/120बी भादवि

आपराधिक इतिहास ग्रजीत उर्फ गुरजन्ट सिंह उर्फ जन्टा
1- एफआईआर नं0 631/2022 धारा 302/307/120बी भादवि व 3/25 आयुध अधनियम
2- एफआईआर नं0 203/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
3- एफआईआर नं0 609/2023 धारा 16/18/20/24 यूएपीए एक्ट

पुलिस टीम में सीओ अनुषा बडोला, कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई सन्तोष देवरानी, बिपुल चन्द्र जोशी, एएसआई राजेन्द्र प्रसाद, कां. राम सिंह, प्रेम कनवाल तथा अंकित काम्बोज शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here