काशीपुर पुलिस ने किया लूट का खुलासा, दो को किया गिरफ्तार

0
763

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर पुलिस ने बीते 2 दिन पूर्व बाजपुर रोड पर स्थित बैंक से पैसे निकालकर जा रही महिला से बाइक सवार दो युवकों द्वारा लूटपाट के मामले में घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा लूट के 11,000 रुपयों में से 9100 रुपये बरामद कर लिए।

काशीपुर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि 2 मई को रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे से एक वृद्ध महिला जा रही थी कि तभी बाइक सवार दो अज्ञात अभियुक्तों द्वारा पीछे से आकर वृद्ध महिला के दाहिने हाथ में से पीले रंग की पॉलिथीन छीन ली। घटना के वक््त पॉलिथीन में उक्त महिला के द्वारा अपने पोते और नाती के एडमिशन के लिए 11,000 रुपये रखे थे।

एसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के आदेश पर सीओ काशीपुर के निर्देशन में दो पुलिस टीमो का गठन किया गया। मामले में पुलिस ने घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को सीसीटीवी कैमरा की मदद से दढ़ियाल रोड से खड़कपुर देवीपुरा तिराहे पर खाली मैदान के किनारे से गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों अभियुक्तों ने अपने नाम क्रमशः मनीष उर्फ मन्नू पुत्र मिश्री लाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा, निकट प्रकाश सिटी, थाना आईटीआई तथा महेश कुमार पुत्र दयाराम निवासी नया आवास विकास, काशीपुर बताया।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक हीरो स्प्लेंडर संख्या यूके 06 टी 6814 के साथ-साथ लूटे गए 11,000 रुपये में से 9100 रुपये मय पीले रंग की पॉलिथीन के साथ बरामद कर लिए।