कालागढ़ और ठाकुरद्वारा से मस्ती करने पहुंचे थे काशीपुर, पुलिस ने भेजा जेल

0
2346

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कालागढ़ और ठाकुरद्वारा से मस्ती करने काशीपुर पहुंचे 4 युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

कोतवाली काशीपुर में कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि कल दिनांक 13.03.2023 को एक मुखबिर ने एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जनपद उधम सिंह नगर की प्रभारी निरीक्षका बसन्ती आर्या को सूचना दी कि टाण्डा चौराहा स्थित महामाया मेडिकल स्टोर के बगल में एक महिला काफी समय से किराये पर अकेली रहती है और कुछ समय पहले ही कुछ युवक उस महिला के मकान में आये है जहाँ जिस्मफरोशी का अवैध काम चल रहा है, जहाँ कई लोग आते-जाते हैं। अभी भी कुछ लोग इसी नियत से वहीं पर हैं।

उक्त सूचना पर बसंती आर्य ने मय पुलिस फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी तो देखा कि एक कमरे दो महिलायें और चार पुरुष हैं जिनके मध्य जिस्म फरोशी का काम चल रहा है। जिस पर पुलिस ने दो महिलाओं एवं चार पुरुषों को मौके से पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से आपत्तिजनक वस्तु तथा लेन-देन के रुपये तथा मोबाइल भी बरामद हुये। जिस पर कोतवाली काशीपुर में धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम बनाम मुकेश यादव आदि 06 लोगों के दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गिरफतार कियेगये अभियुक्तों के नाम –
1- मुकेश यादव पुत्र रामसुरेश यादव निवासी सीएजी पेट्रोल पम्प के पास ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद।
2- सत्येन्द्र कुमार पुत्र उमेश सिंह निवासी फरीदनगर थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद।
3- धीर सिंह पुत्र मेघराज निवासी नई कालोनी, कालागढ़, जिला पौड़ी गढ़वाल।
4- हेमन्त कुमार पुत्र शौकीन सिंह निवासी नई कालोनी, कालागढ़, जिला पौड़ी गढ़वाल।
5- एक युवती (उम्र 26 वर्ष) निवासी काशीपुर।
6- एक युवती (उम्र 26 वर्ष) निवासी ठाकुरद्वारा।

पुलिस टीम में निरीक्षक बसन्ती आर्य, प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जनपद उधम सिंह नगर, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई ललित बिष्ट, प्रभारी एसओजी काशीपु, एसआई संतोष देवरानी, मनोज जोशी, हे.कां. विनय, नवीन गिरी, कां. रमेश चन्द्र, रेखा टम्टा, ममता तथा रिचा शामिल थे।