काशीपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा 15 हजार का ईनामी शातिर पशु चोर शमीम उर्फ काला

0
703

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने 15 हजार के ईनामी शातिर पशु चोर शमीम उर्फ काला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेश से चलाये जा रहे अभियान पुरुस्कार घोषित / वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अनुपालन में एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ वन्दना वर्मा के आदेश से पुलिस टीम का गठन किया गया। प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी द्वारा अलग-अलग पुलिस बनायी गयी।

पुलिस टीम में एसआई कंचन पडलिया मय एसओजी कर्मचारी गणों द्वारा दिनांक 19.12.2022 को काशीपुर थाने का पुरुस्कार घोषित अपराधी शमीम उर्फ काला पुत्र बाबू कुरैशी निवासी मस्टी, थाना हेमपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश जोकि एक खतरनाक अपराधी है, मुकदमे की गिरफ्तारी से बचने के लिये इसके द्वारा अपनी मूल पते की समस्त चल अचल सम्पत्ति बेच कर दिल्ली के नरेला कालोनी, गली नम्बर 06, सैक्टर पांच, में किराये के मकान में रह रहा था और दिल्ली में ऑटो रिक्शा चला रहा था, जिसे दिनांक 19.12.2022 को एमसीडी टोल प्लाजा, टैम्पों स्टेण्ड के पास, थाना अलीपुर क्षेत्रांर्गत से गिरफ्तार किया गया।

एसपी अभय सिंह ने बताया कि शमीम उर्फ काला काशीपुर थाने के मुकदमा एफआईआर नम्बर 387/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम का वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त अपने गिरोह के सदस्यों के साथ पशु चोरी का शातिर अपराधी है इसके तथा इसके गैंग के सदस्यों के विरुद्ध थाना काशीपुर, थाना कुण्डा तथा थाना जसपुर में अभियोग पंजीकृत है। यह अभियान लगातार जारी है। इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा से पुलिस टीम रवाना है। अभियुक्त शमीम उर्फ काला के विरुद्ध एसएसपी द्वारा 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस टीम में कोतवाल काशीपुर मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई कंचन पडलिया, कां. कुलदीप सिंह एसओजी काशीपुर, सुरेन्द्र सिंह तथा जगदीश सिंह फर्त्याल शामिल थे।