विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आज काशीपुर यातायात पुलिस टीम द्वारा काशीपुर क्षेत्र में जगह-जगह नो पार्किंग के बोर्ड लगाए गए जिससे यातायात अच्छे से सुचारू रहे ओर जाम की स्थिति ना रहे।
वहीं, लोगों का कहना है कि काश! पुलिस ने पार्किंग के बोर्ड भी लगाये होते ताकि लोग अपने वाहन नो पार्किंग में खड़ा न कर पार्किंग में खड़ा कर पाते। लोगों का कहना है कि पहले शासन-प्रशासन को शहर में पार्किंग के लिए जगह चिन्हित कर पार्किंग की व्यवस्था बनानी चाहिए थी। फिर नो पार्किंग के बोर्ड लगाने चाहिए थे।
उधर, व्यापारियों का कहना है कि यदि शहर में खरीदारी करने आने वाले लोगों को अपने वाहन पार्क करने की जगह नहीं मिलेगी और कहीं भी खड़ा करने पर चालान कटेंगे तो इससे शहर का व्यापार प्रभावित होगा। इसलिए नो पार्किंग के साथ साथ पार्किंग यहां करें के बोर्ड भी लगाने चाहिए।