काशीपुर पुलिस इन एक्शन : शहर का माहौल बिगाड़ने की काशिश करने वाले शीघ्र होंगे गिरफ्तार

0
1347

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): शहर का माहौल बिगाड़ने की काशिश करने के मामले में काशीपुर पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है। एसपी ने ऐसे लोगों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही है।

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि स्थानीय युवक गगन कंबोज द्वारा कुछ दिन पूर्व अपने फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली गई थी, जिसमें दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा आपत्ति प्रकट किए जाने पर उक्त गगन कंबोज के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई और काउंसलिंग के बाद उक्त द्वारा वह पोस्ट खेद प्रकट करते हुए डिलीट कर दी गई थी। परंतु उक्त पोस्ट के डिलीट होने तथा खेद प्रकट करने के पश्चात भी कुछ युवकों द्वारा अलग-अलग फेसबुक व इस्टाग्राम आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट किए गए।

एसपी ने बताया कि उक्त दूसरे समुदाय के पोस्ट डालने वाले लोगों को बुलाकर नियमानुसार उनकी भी काउंसलिंग की गई तथा पोस्ट डिलीट करवाकर उन्हें भविष्य में इस प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित न करने के संबंध में काउंसिलिंग की गई तथा पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और इस संबंध में उच्चाधिकारीगणों द्वारा भी उपरोक्त प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित करने के संबंध में कड़ी हिदायत दी गई। परंतु इसके पश्चात भी दूसरे समुदाय के कुछ युवकों द्वारा अलग-अलग आईडी बनाकर फेसबुक एवं इंस्टाग्राम आईडी व वाट्सअप से सोशल मीडिया पर लगातार गाली गलौज, जान से मारने की धमकी व अन्य आपत्तिजनक चीजें प्रसारित कर कानून व्यवस्था खराब की जा रही है। उक्त व्यक्तियों द्वारा धर्म एवं जाति के नाम पर धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिस पर उक्त युवकों के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर पर धारा 153ए/504/506 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है तथा साइबर सैल को उक्त अभियुक्तों की आई डी आई पी प्राप्त करने हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गई है।

एसपी ने कहा कि शहर का माहौल बिगाड़ने वालों को कतई नहीं छोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे 12-13 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here