काशीपुर पुलिस : चोरी करने वालों की खैर नहीं, चोरी की ई-रिक्शा और 4 बाईकों के साथ पकड़ा गया ‘मूसा’

0
1081

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): चोरी करने वालों की खैर नहीं का संदेश देने वाली काशीपुर पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी ई-रिक्शा और 4 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि दिनांक 18 सितंबर 2023 को पुष्प विहार कॉलोनी, काशीपुर निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र चंदू सिंह ने तहरीर देकर बताया था कि दिनांक 16.9.2023 की रात्रि में किसी अज्ञात चोर ने उसके घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा को चोरी कर लिया है। राजेंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर चोर की तलाश शुरु कर दी।

वहीं, दिनांक 19.9.2023 को ग्राम ताजपुर माफी, थाना कटघर जिला मुरादाबाद निवासी बब्बू पुत्र लियाकत ने तहरीर देकर बताया कि दिनांक 18.9.2023 को किसी अज्ञात चोर ने कृष्णा अस्पताल के सामने पार्किंग से उसकी बाईक चोरी कर ली है, जिस संबंध में कोतवाली काशीपुर में धारा 379 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कर चोरी के दोनों मुकदमों की जांच चौकी प्रभारी कटोराताल एसआई नवीन बुधानी के सुपुर्द की गई।

उपरोक्त दोनों चोरियों के शीघ्र अनावरण हेतु उच्च अधिकारीगणों द्वारा निर्देशित किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा आसपास के कई सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए और कड़ी सुरागरसी पतारसी की गई। गठित टीम द्वारा दिनांक 19.9.2023 की सायं चैकिंग के दौरान बिना नंबर की बाईक पर सवार चालक नाजिम उर्फ मूसा (24 वर्ष) पुत्र नन्हे चौधरी निवासी गड्डा कालोनी, मदीना मस्जिद के पास, काशीपुर को चोरीकी बाईक के साथ पकड़ा गया तथा उसकी निशानदेही चोरी की गई ई-रिक्शा तथा तीन अन्य मोटरसाइकिलें नौगजा कब्रिस्तान से बरामद कराई गईं।

एसपी अभय सिंह ने बताया कि नाजिम एक शातिर चोर है जो पूर्व में तीन बार चोरी आदि मामलों में जेल जा चुका है। पूछताछ के दौरान नाजिम ने बताया कि वह काफी समय से नशे का आदी है और अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए ही वह काफी दिनों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, संतोष देवरानी, देवेंद्र सामंत, कपिल कंबोज, कां. प्रेम कनवाल, कुलदीप, दीपक कुमार, सुरेंद्र सिंह, गिरीश मठपाल, एसपीओ माजिद, विक्की तथा संतोष शामिल थे।

बरामद ई-रिक्शा और बाइकें –

1. मो.सा. स्पेलेंडर चेचिस नंबर MBLHA W091KHF67133

2. एक अदद ई रिक्शा (टुकटुक) चेचिस नंबर MOUNSRBMFGN009108

3. मो.सा. सीटी100 चेचिस नंबर MD2A18AY6HPD33498

4- मो.सा. हीरो स्पलेंडर ब्लैक कलर चेचिस नंबर MBLHA TOASCHM28613

5- मो.सा. हीरो स्पैलेंडर MBLHAI0ASC9D15375

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here