एलर्ट मोड पर काशीपुर पुलिस, अब सीपीयू कर्मी भी पिस्टल के साथ करेंगे ड्यूटी

0
292

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने को लेकर एसपी अभय सिंह ने अब सीपीयू को भी असलहों के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही अब सीपीयू कर्मी भी रिवाल्वर या पिस्टल के साथ ड्यूटी करते हुए नजर आएंगे।

आपको बता दें कि क्रशर स्वामी महल सिंह हत्याकांड और उसके बाद सर्राफ कारोबारियों को विदेशी नंबरों से रंगदारी के लिए धमकी मिलने के बाद पुलिस अब एलर्ट मोड पर है। विदेशी नंबरों से रंगदारी मांगे जाने के बाद से व्यापारी खासे दहशत में है। जिसको देखते हुए पुलिस आम जनता को भय मुक्त वातावरण देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं, पुलिस अब अपराधियों में डर पैदा करना चाहती है जिससे कि अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले कई दफा सोचें एवं वारदात करने से बचें।

इसी के चलते एसपी अभय सिंह ने अब सीपीयू कर्मियों को भी असलहों के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया है। जिससे कि आम रास्तों पर हमेशा मुस्तैद रहने वाली सीपीयू की किसी बड़ी अपराधिक घटना के दौरान मदद ली जा सके।

एसपी अभय सिंह ने बताया कि सीपीयू प्रभारी को इसके लिए निर्देश दिये गये हैं। सीपीयू में ड्यूटी दे रहे दारोगा अब पुलिस लाइन से अपने लिए असलहा जारी कराएं और ड्यूटी के दौरान भी उसे अपने साथ ही रखें जिससे कि अपराधिक घटनाओं के दौरान सीपीयूकर्मी की मदद ली सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here