विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक ठेला व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर दो युवकों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मानपुर रोड, काशीपुर निवासी मुकेश पुत्र तिलकराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मानपुर तिराहा रोड में फास्ट फूड का ठेला लगाता है। दिनांक 19.01.2025 की शाम के लगभग 5ः30 बजे वह अपने ठेले पर कार्य कर रहा था कि तभी सुमित भट्ट पुत्र संजय भट्ट निवासी मानपुर, तथा हरप्रीत सिंह उर्फ गोरा पुत्र निर्मल सिंह निवासी मानपुर वहां आये और बिना किसी कारणके उसके साथ गाली-गलौच कर चाऊमीन मांगने लगे। जब उसने गाली देने को मना किया तो हरप्रीत सिंह उससे कहने लगा कि तू हमें जानता नहीं है, हम प्रधान के आदमी हैं, जो हम कहेगें वो तू करेगा और फिर गाली-गलौच करते हुये हरप्रीत उर्फ गोरा ने उस पर डण्डे से हमला कर दिया और दोनों ने मिलकर उसे बुरी तरह मारा पीटा। मारपीट से उसके सिर पर चोटें आयीं हैं। आस-पड़ोस के लोगों को आता देख उक्त दोनों उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गये।
मुकेश ने बताया कि उक्त लोग आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। जिन पर पूर्व में मुकदमें चल रहे हैं। उसे उक्त लोगों से अपनी जान-माल का खतरा है। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
मुकेश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई गिरीश चंद्र आर्य के सुपुर्द की है।