काशीपुर : धूमधाम से निकाला गया जुलूस ए मौहम्मदी

0
110

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर में जुलूस ए मौहम्मदी बड़ी हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जुलूस सुबह 8 बजे से अल्ली खां मौहल्ले से शुरू हुआ और पूरे शहर में घुमाया गया। जुलूस ए मौहम्मदी को मुस्लिम समुदाय के लोग पूरी दुनिया मे मनाते हैं, क्योंकि इस दिन हजरत पैगंबर मौहम्मद साहब का जन्म हुआ था और उन्होंने दुनिया भर के लोगों को पैगाम दिया था कि अच्छाई की और चलो, बुराइयों से बचो, नशा खोरी, झूठ और गलत कामों से बच कर अच्छाइयों की और चलो।

जुलूस ए मौहम्मदी के दौरान मुस्लिम समाज में काफी खुशी देखने को मिली। जगह-जगह छबील लगाकर पानी और लंगर बांटा गया और तरह तरह की झाकियां बना कर जुलूस की रौनक बढ़ाई गई।

आपको बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रजब माह के 12 रबीउल अव्वल को पैगंबर मौहम्मद साहब का जन्म हुआ था। मुस्लिम समाज द्वारा पैगंबर मौहम्मद साहब के जन्मदिन को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाते हैं।

जुलूस ए मौहम्मदी में शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर और मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे। इस दौरान शहर में पुलिस प्रशासन और भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। जुलूस के अंत में देश के अमनो अमन के लिए दुआएं खेर की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here