काशीपुर : भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली और अनमोल फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

0
460

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली और अनमोल फाउंडेशन काशीपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला आज सम्पन्न हो गई। इससे पहले सीआरआई प्रोग्राम का तीसरे दिन शुभारंभ बीआरसी काशीपुर सभागार में भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, अनमोल फाउंडेशन की मुख्य ट्रस्टी मीनाक्षी चौहान तथा कोर्स को-ऑर्डिनेटर दीपिका अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

आज के कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन सतीश कुमार चौहान ने इंटेलेक्चुअल डेवलपमेंट डिसेबिलिटी के प्रकार के बारे में बताया कि मेंटल और माइल्ड बच्चों को हम इंक्लूसिव एजुकेशन पढ़ा सकते हैं और प्रोफाउंड बच्चों को हम स्पेशल स्कूल में ही पढ़ा सकते हैं।

रिसोर्स पर्सन अनंत प्रकाश मेहरा ने बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया।

दीपिका अग्रवाल ने बौद्धिक दिव्यांग बच्चों में होने वाले बदलाव के बारे में विस्तार से बताया। रिसोर्स पर्सन दिनेश मठवाल ने सभी दिव्यांगजनों के पहचान और रोकने के प्रयास करने के उपाय बताएं। रिसोर्स पर्सन मीनाक्षी चौहान ने सभी प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को ब्रेल लिपि और साइन लैंग्वेज के महत्व के बारे में बताया।

इस मौके पर आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अमरजीत साहनी ने बताया कि कोविड के समय अनमोल फाउंडेशन काशीपुर द्वारा दिव्यांगजनों के वैक्सीनेशन में सराहनीय कार्य किया गया। प्रत्येक दिव्यांग के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने चाहिए तभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी उधम सिंह नगर एवं मुख्य सलाहकार अनमोल फाउंडेशन पीसी जोशी ने दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पार्टिसिपेंट को प्रमाण पत्र दिये गये।

इस मौके पर महानाद न्यूज वेब पोर्टल के प्रधान संपादक विकास अग्रवाल, अनमोल फाउंडेशन की सदस्या तनु अग्रवाल, प्रभारी ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर काशीपुर अनिल चौहान सहित 200 पार्टिसिपेंट उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here