काशीपुर : फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, जब्त कर लिया दुकानदारों का सामान

0
1561

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : डीएम युगल किशोर पंत के निर्देश पर प्रशासन की ने आज मुरादाबाद रोड पर अतिक्रमण हटााओ अभियान चलाया अतिक्रमण हटवाया।

आज, शनिवार को प्रशासन व नगर निगम की टीम ने मुरादाबाद रोड से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा जमाए बैठे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान प्रशासन की टीम ने मुरादाबाद रोड से अतिक्रमण हटाया। वहीं अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त कर लिया। प्रशासन की टीम देख अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।

आपको बता दें कि शुक्रवार को मुरादाबाद रोड से लोक निर्माण विभाग तक अतिक्रमण हटाने की मुनादी भी की गई थी। शनिवार को तहसीलदार युसूफ अली के नेतृत्व में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, पुलिस प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर मुरादाबाद रोड पहुंच गई। जहां टीम ने टांडा तिराहे से लेकर मंडी पुलिस चौकी तक सरकारी भूमि व सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। टीम की इस कार्रवाई से वहां अफरा तफरी मच गई। प्रशासन की सख्ती देख अतिक्रमणकारियों ने स्वयं ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। उधर, प्रशासन ने अतिक्रमित सामान को जब्त भी कर लिया। वहीं, कुछ लोग अपने प्रतिष्ठानों के आगे किये अतिक्रमण को हटाने के लिए मोहलत भी मांगते दिखे। जिस पर प्रशासन ने उनको एक दिन की मोहलत देते हुए रविवार तक प्रतिष्ठानों के आगे से अतिक्रमण हटाने के चेतावनी तथा दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माने के साथ मुकदमा दर्ज किये जाने की चेतावनी भी दी।

बता दें कि प्रदेश स्तर पर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का शासनादेश जारी होने के बाद प्रत्येक जिले में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी को सौंपी गई है। डीएम के निर्देश पर काशीपुर प्रशासन की टीम ने मुरादाबाद रोड से अतिक्रमण हटाया। साथ ही रामनगर मार्ग, बाजपुर मार्ग पर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने के साथ सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाये जाएंगे। इन जगहों पर पूर्व में ही लोक निर्माण विभाग अतिक्रमण को चिन्हित कर चुका है। जिसके बाद प्रशासन ने आज चिन्हित अतिक्रमण को वहां से हटाया।

इस दौरान लोक निर्माण विभाग के एई परवेज आलम, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी, पटवारी जगतार सिंह, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई अशोक कांडपाल व कंचन पडलिया आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here