काशीपुर रोटरी कॉर्बेट ने प्राइमरी स्कूल को प्रदान किया इनवर्टर

0
323

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : देश के भविष्य पढ़ने वाले बच्चों के प्रति रोटरी की सोच सदैव प्रगतिपरक रही है। रोटरी समय-समय पर विद्यार्थियों की सुविधा हेतु वांछित वस्तुएँ उपलब्ध कराने के लिये प्रयासरत रहता है। इसी क्रम में रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसपुर खुर्द, विकास क्षेत्र काशीपुर को एक इनवर्टर प्रदान किया गया। साथ ही दरियां आदि जरुरतमंद वस्तुओं का भी वितरण किया।

क्लब अध्यक्षा डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने विद्यालय के उच्चस्तरीय पढ़ाई के वातावरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अवश्य ही बच्चों को असुविधाओं से बचाना जरुरी है ताकि वे पूर्ण मनोयोग से पठन कर सकें। क्लब के सभी सदस्यों ने बच्चों को निरन्तर आगे बढ़ने हेतु उत्साहित किया।

उल्लेखनीय है कि विद्यालय से हर वर्ष छात्र विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करते हैं एवं नवोदय जैसे विद्यालयों में प्रवेश पाने में सफल होते हैं। मुख्य शिक्षिका नमिता पन्त ने विद्यालय की प्रगति एवं बच्चों की उपलब्धियों के विषय में अवगत कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह विश्नोई ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सचिव सुरुचि सक्सेना, कोषाध्यक्ष डॉ. सोनल मेहरोत्रा, डॉ. नरेश मेहरोत्रा, डॉ. बीएस सेठी, सुभाष शर्मा, टीएस सोढ़ी, डॉ. दीप मेहरोत्रा, डॉ. योगराज सिंह सहित विद्यालय से ममता जोशी, अतरकली, जावित्री देवी सहित कुछ छात्र-छात्राएॅं भी उपस्थित रहे।