विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : सक्षम के पर्वों में रक्षाबंधन का विशेष महत्व है। इसी संदर्भ में उत्तराखंड सक्षम के धीमहि प्रकोष्ठ द्वारा 29 अगस्त 2023 को उधम सिंह नगर जिले में बीआरसी काशीपुर में दिव्यांग बच्चों के साथ सामूहिक रूप से रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।
आज दिव्यांग बच्चों ने एक दूसरे को स्वयं की बनी हुई राखी बांध कर रक्षाबंधन हर्षोल्लास से मनाया। सक्षम बुद्धि बाधित प्रकोष्ठ के प्रान्त प्रमुख सतीश कुमार चौहान ने रक्षाबंधन पर्व पर सभी दिव्यांग बच्चों को बधाई दी और इसके महत्व के बारे में बताया।
इस मौके पर सक्षम सहप्रांत प्रमुख दृष्टिबाधित प्रकोष्ठ उत्तराखंड एवं मुख्य ट्रस्टी अनमोल फाउंडेशन मीनाक्षी चौहान ने राखी, चॉकलेट आदि वितरित किये।
इस मौके पर जिला प्रचारक आरएसएस काशीपुर मीनाक्षी चौहान, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा काशीपुर विनीत चौधरी, सक्षम पूर्वजिला अध्यक्ष उधम सिंह नगर प्रशांत सिंह, प्रियांशु, आकांक्षा, मेघा बिष्ट, शिवांगी शर्मा, हिना तोमर, सुहानी, काव्य चौहान एवं दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।