काशीपुर : एससी गुड़िया लॉ कॉलेज की छात्रा निकिता का ताइक्वांडो में नॉर्थ जोन के लिए हुआ चयन

0
450

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कुमाऊं विश्वविद्यालय ताइक्वांडो की महिला टीम का नॉर्थ जोन के लिए चयन हुआ है। यह जानकारी देते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय की ताइक्वांडो की टीम में सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज काशीपुर की बीबीए एलएलबी की छात्रा निकिता चौधरी का नॉर्थ जोन के लिए चयन हुआ है।

संस्थान के क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय ताइक्वांडो की टीम 7 जनवरी को नॉर्थ जोन के लिए हल्द्वानी से अमृतसर के लिए डॉ. अर्जुन सिंह के नेतृत्व में रवाना होगी।

निकिता की इस उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन विमला गुड़िया, उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय, निदेशक डॉ. केवल कुमार, डॉ. आरएन सिंह (प्राचार्य लॉ), निदेशक प्रशासन पीजी एवं लॉ पवन कुमार बक्शी, डॉ. निमिषा अग्रवाल (प्राचार्य यूजी), विशाल शर्मा एवं सुधीर दुबे ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल जीवन की कामना की है।