काशीपुर : श्री अग्रवाल सभा ने आयोजित किया अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन

0
510

उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए किया गया ‘महानाद’ सम्पादक विकास अग्रवाल को सम्मानित

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : अग्रकुल भूषण महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कल 15 अक्टूबर की रात्रि को रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में एक ‘अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन’ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जसपुर के पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल, भाजपा नेता आशीष गुप्ता, श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, मंत्री अभिषेक गोयल व समस्त कार्यकारिणी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कवि सम्मेलन में वीररस के प्रख्यात कवि मेरठ निवासी डॉ. हरिओम पंवार, दिल्ली निवासी हास्य कवि अरुण जैमिनी, गाजियाबाद निवासी गीतकार विष्णु सक्सैना, अलवर निवासी वीररस के कवि विनीत चौहान, लखनऊ निवासी हास्य व्यंग्य के कवि डॉ. सर्वेश अस्थाना, नैनीताल निवासी गजलकार गौरी मिश्रा, बिहार निवासी हास्य व्यंग्य कवि शंभु शिखर, बाराबंकी निवासी हास्य व्यंग्य कवि विकास बौखल तथा काशीपुर के गजलकार डॉ. मनोज आर्य ने काव्य पाठ कर दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए ‘महानाद’ सम्पादक विकास अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर इंडिया ग्लाइकोल्स लि. के प्रबंध निदेशक आलोक सिंघल, श्री अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष – प्रदीप पैगिया, अशोक पैगिया तथा अरुण अग्रवाल ‘गप्पू’, मल्टीटेक इंफ्राकोन के तुषार अग्रवाल, मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय, सचिन गोयल, बांके गोयनका, संदीप सहगल एड., निकेश अग्रवाल, तरुण गहलौत, तरुण बंसल, अमित गर्ग, शक्ति प्रकाश अग्रवाल, सीए विनय जैन, हिमांशु अग्रवाल, सीए सौरभ अग्रवाल, जिला कार्यवाह राजीव कौशिक, स्वतंत्र कुमार, हरीश कुमार एड., संजय चतुर्वेदी, पंकज अग्रवाल, समीर अग्रवाल तथा श्री अग्रवाल सभा काशीपुर के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, मंत्री अभिषेक गोयल, उपाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, आय व्यय निरीक्षक सनत पैगिया एड., उपमंत्री अविरल सिंघल, भंडारी सुशील कुमार अग्रवाल, सदस्य – रचित अग्रवाल, जतिन गोयल, दीपांशु अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, मनोनीत सदस्य – पवन अग्रवाल तथा मुनेश बंसल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here