काशीपुर : श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल ने किया बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत

0
242

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल, कानूनगोयान, काशीपुर के सभागार में नवनिर्वाचित काशीपुर बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारीगण का एक सम्मान समारोह में सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अन्तरराष्ट्रीय एथलीट चौधरी विजेन्द्र सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र मिश्रा तथा संचालन राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरमासा के प्रधानाध्यापक अमित कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्राह्माण सभा काशीपुर के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा , बार एसोसिएशन काशीपुर के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, कवि सोमपाल सिंह प्रजापति एवं कवि प्रतोष मिश्रा रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शालिनी शर्मा के द्वारा द्वारा माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कवि सोमपाल सिंह प्रजापति द्वारा माता सरस्वती की वंदना की गई एवं कवि प्रतोष मिश्रा द्वारा भगवान श्रीराम की वंदना की गयी।

सम्मान समारोह के कार्यक्रम में बार एसोसिएशन काशीपुर के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, उपाध्यक्ष अनूप कुमार शर्मा सचिव नृपेन्द्र कुमार चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, आय व्यय निरीक्षक हिमांशु विश्नोई, पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल एवं कार्यकारिणी सदस्य कामिनी श्रीवास्तव, अर्पित कुमार सौदा, नरेश कुमार पाल, अमित कुमार गुप्ता, अमृत पाल सिंह, अमितेश सिसोदिया, अविनाश कुमार एवं नरदेव सिंह सैनी को रामनामी पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह सभी अतिथिगण द्वारा सयुंक्त रूप से दिये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here