काशीपुर : बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर काट दिया सगे बाप का प्राइवेट पार्ट

0
1287

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक पिता ने अपने पुत्र सहित तीन अन्य लोगों पर उसका प्राइवेट पार्ट व तीन उंगलियां काटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

कुमाऊं कॉलोनी, कचनालगाजी निवासी किशन बहादुर पुत्र स्व. दिल बहादुर ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 26 दिसंबर 2022 को उसके पुत्र अर्पित थापा, उसके दोस्त रोहित वर्मा पुत्र मदन वर्मा, राहुल सैनी पुत्र सतपाल सैनी निवासी कचनालगाजी व एक अन्य युवक ने उसे पकड़ कर उसका लकड़ी काटने वाले पाटल से उसका प्राइवेट पार्ट और तीन उंगलियां काट दी। जिसके चलते वह बेहोश हो गया। जिसके बाद उसके भाई ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान अस्पताल में उसको भर्ती कराने लाए भतीजे विशाल थापा को फोन पर उसको व उसके पिता को जान से मारने की भी धमकी दी।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद तथा एक अन्य के खिलाफ धारा 325 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

एसपी अभय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।