विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): जिन ई-रिक्शा चालकों ने अपना पुलिस सत्यापन करवाकर आई कार्ड प्राप्त नहीं किये हैं वे लोग परसों के बाद काशीपुर में ई-रिक्शा का संचालन नहीं कर पायेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि शहर में बढ़ती ई-रिक्शाओं की तादाद और उनके द्वारा उत्पन्न की जा रही जाम व अराजकता की स्थिति को देखते हुए पुलिस द्वारा ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन अभियान चलाया गया था जिसके बाद लगभग 700 रिक्शा चालकों को आईकार्ड मुहैया करवा दिये गये हैं। बाकी के सत्यापित रिक्शा चालकों को आईकार्ड कल वितरित किये जायेंगे। इसके बाद परसों यानि सोमवार से जो रिक्शा चालक बिना आईकार्ड के ई-रिक्शा का संचालन करते पाये जायेंगे उनका चालान कर रिक्शा को सीज कर दिया जायेगा।
एसपी अभय सिंह ने बताया कि शहर में ई-रिक्शा की तादाद बेतरतीब ढंग से बढ़ी है। ये लोग शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं। वहीं सत्यापन न होने के कारण इनमें से कई लोग आपराधिक वारदातों में भी संलिप्त हो रहे हैं। वहीं रूट निर्धारण न होने के कारण ये स्टेट हाईवे तक पर इसका संचालन कर रहे हैं। सोमवार से इस सब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।