काशीपुर स्पेशल ब्रांच प्रभारी विजय मठपाल को मिला सराहनीय सेवा सम्मान पदक

0
393

विकास अग्रवाल
हल्द्वानी/काशीपुर (महानाद) : स्पेशल ब्रांच इंटेलिजेंस प्रभारी काशीपुर विजय मठपाल को विशिष्ट कार्यों के लिए सराहनीय सेवा सम्मान पदक से सम्मानित किया गया है। मठपाल को उक्त पदक हल्द्वानी में आईपीएस पीएन मीणा ने दिया।

बता दें कि विजय मठपाल स्पेशल ब्रांच इंटेलिजेंस काशीपुर में निरीक्षक के पद पर नियुक्त है। पूर्व में वे रामनगर तथा चमोली में इंटेलिजेंस प्रभारी के पद पर नियुक्त रहे हैं। मृदुभाषी, ईमानदार और कर्मठ व्यक्तित्व के स्वामी विजय मठपाल जनता के बीच में गहरी पकड़ रखते हैं। अपने अनुभवों के कारण कई महत्वपूर्ण प्रकरणों, केसों के समाधान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here