काशीपुर : स्पोर्ट्स टीचर छात्र को किया मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित, मुकदमा दर्ज

0
1223

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रामनगर रोड स्थित एक स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर पर उसके पुत्र के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने तथा मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पैराडाईज कालोनी, अलीगंज रोड निवासी सुधा सागर पत्नी स्व. हरि सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका पुत्र रामनगर रोड स्थित डीपीएस स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ता है। उसके पुत्र को 3 नवंबर को स्पोर्ट्स पीरियड में बालीबॉल को फुटबाल की तरह खेलने से नाराज स्पोर्ट्स टीचर ने नाराज हो कर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के उद्देश्य से 100 उठक-बैठक लगवाईं। इसके बाद स्पोर्ट्स टीचर ने उसे 3-4 चक्कर पूरे ग्राउंड को लगाने के लिये कहा। जिससे उसके पुत्र को अत्याधिक मानसिक और शारीरिक पीड़ा हुई और उसकी तबियत ख़राब हो गई। उसके पूरे शरीर में दर्द रहने लगा तथा 3 दिन तक दर्द के कारण वह अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाया। उसका एक सप्ताह से एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के चल रहा है। तभी से उसका पुत्र बहुत डरा सहमा और भयभीत हैं।

सुधा सागर ने बताया कि जब वे इस बात की शिकायत दर्ज कराने स्कूल गई तो स्कूल के प्रधानाचार्य ने उन्हें स्कूल गेट के बाहर 3 घंटे तक खड़ा रखा और फिर अपने स्पोर्ट्स टीचर का पक्ष लेते हुए उसकी बात नहीं सुनी। साथ ही बच्चे के बोर्ड के एग्जाम का डर दिखाकर डरा-धमका कर वहां से वापस भेज दिया। परिजनों ने पुत्र को स्कूल भेजने में अनहोनी होने का खतरा बताया है।

कोतवाल काशीपुर मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।