काशीपुर : कल से आरंभ होगा चैती मेला, दुकानें सजनी हुई शुरु

0
1964

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध चौती मेला कल चैत्र नवरात्र के पहले दिन से आरंभ हो रहा है। मेले के शुभारंभ से एक दिन पहले हुई बारिश के चलते मेला स्थल पर पानी भर गया। ऐसे में मेला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मेला स्थल पर आ रही मुश्किलों को देखते हुए मेलाधिकारी व उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने तहसीलदार युसुफ अली व अन्य अधिकारियों की टीम के साथ मेला स्थल का नीरीक्षण किया। मेलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने अधीनस्थों को मेला मैदान में भरे पानी को निकालने के लिए तुरंत व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि मेला परिसर में दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं। हालांकि अभी ज्यादा दुकानें नहीं लग रही हैं। मेला आरंभ होने के दो-तीन दिन बाद ही मेले में दुकानें लगती हैं। बारिश की वजह से दुकानें लगाने में दिक्कतें आ रही है। मेलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने मेले में सभी तरह की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार अधीनस्थों से बैठक कर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और आम जन की सुविधा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

मेले में मां बाल सुंदरी देवी का डोला जिस रास्ते से मेला परिसर स्थित मुख्य मंदिर में आता है उसका भी अभय प्रताप सिंह ने निरीक्षण
किया।

मां बाल सुंदरी देवी मंदिर चैती मेला के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि इस बार मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के समाप्त होने के बाद यह दूसरी बार मेला लग रहा है। इसको देखते हुए ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में मेले में पहुंचेंगे।