काशीपुर : गणतंत्र दिवस पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया सट्टे का शतिर अभियुक्त नदीम

0
297

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : गणतंत्र दिवस के दिन पुलिस ने एक व्यक्ति को सट्टे की खाईबाड़ी करते गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा जिला स्तर पर अवैध शराब / सट्टे की रोकथाम, इससे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बडोला के कुशल पर्यवेक्षण में कार्य करते हुये चौकी इंचार्ज कटोराताल एसआई विपुल जोशी एवं एएसआई प्रकाश बोरा व पुलिस टीम के साथ आज दिनांक 26.01.2024 को लक्ष्मीपुर पट्टी, काशीपुर निवासी नदीम पुत्र इमरान को सट्टे की खाईबाड़ी करते समय गिरफ्तार कर लिया। नदीम के पास से 25,500 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन तथा सट्टा पर्ची बरामद हुई है।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई विपुल जोशी, एएसआई प्रकाश बोरा, कां. प्रेम सिंह कनवाल, गिरीश मठपाल तथा दीवान तोमक्याल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here