काशीपुर : ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, आढ़ती की मौत

0
586

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मुरादाबाद रोड पर ढेला पुल के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार आढ़ती की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

बता दें कि मौहल्ला टांडा उज्जैन निवासी गंगा सिंह (58) पुत्र छोटेलाल की नवीन कृषि मंडी में गंगा सिंह कमीशन एजेंट के नाम से फल की आढ़त है। प्रतिदिन की भांति वे सुबह सात बजे आढ़त पर गये थे। दोपहर लगभग 12 बजे आढ़त से वापिस घर लौटते समय ढेला पुल के पास पीछे से आ रहे लोडेड ट्रक संख्या यूके18सीए-2095 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे गंगा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौका देकर ट्रक चालक फरार होने में कामयाब हो गयज्ञ।

मृतक परिजनों ने बताया कि हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक चार दिन पूर्व ही खरीदी थी। आढ़ती के दो पुत्र व एक पुत्री है। तीनों की शादी हो चुकी है। अकास्मात घटी इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here