विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। डॉ. साहनी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
डॉ. साहनी ने बताया कि कल 29 अगस्त 2021 को प्रातः 9.30 बजे से 4 बजे तक शहर व गांव के इन क्षेत्रों – कनकपुर गुरुद्वारा, देवभूमि स्कूल, भीमनगर, प्राइमरी स्कूल बरखेड़ा पांडे, प्राइमरी स्कूल लक्ष्मीपुर लच्छी, ब्रहम नगर, प्राइमरी स्कूल कटैया, शिव मंदिर धर्मशाला अहरपुरा, नंदरामपुर, जैतपुर घोसी, अंबा जोशी एडब्लूसी कुमायूं कालोनी, एडब्लूसी रेखा बांसखेड़ी, एडब्लूसी कुंडेश्वरी, हिम्मतपुर आदि में कोरोना की वैक्सीन लगाई जायेगी।
उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में कोवैक्सीन की 100 दूसरी डोज लगाई जायेंगी।
उदयराज हिन्दू इंटर कालेज के प्रेक्षागृह में कोविशील्ड की 1000 प्रथम डोज तथा 500 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
अग्रवाल सभा में कोविशील्ड की 500 प्रथम डोज तथा 300 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
काशीपुर मोबाइल टीम -1 द्वारा कोविशील्ड की 2000 प्रथम डोज तथा 1000 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
काशीपुर मोबाइल टीम -2 द्वारा कोविशील्ड की 1000 प्रथम डोज तथा 500 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
काशीपुर मोबाइल टीम -3 द्वारा नगर निगम, काशीपुर में कोविशील्ड की 1000 प्रथम डोज तथा 500 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
पीएचए नाराायण नगर – में कोविशील्ड की 1000 प्रथम डोज तथा 400 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
नारायण नगर मोबाइल टीम – 1 द्वारा कोविशील्ड की 1500 प्रथम डोज तथा 500 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
नारायण नगर मोबाइल टीम – 2 द्वारा कोविशील्ड की 1500 प्रथम डोज तथा 500 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
नारायण नगर मोबाइल टीम – 3 द्वारा कोविशील्ड की 1500 प्रथम डोज तथा 500 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
नारायण नगर मोबाइल टीम – 4 द्वारा कोविशील्ड की 1500 प्रथम डोज तथा 500 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
नारायण नगर क्लस्टर टीम द्वारा कोविशील्ड की 1500 प्रथम डोज तथा 500 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
एसएडी महुआखेड़ागंज पीएचसी में कोविशील्ड की 500 प्रथम डोज तथा 200 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
एपीएचसी ढकिया में कोविशील्ड की 500 प्रथम डोज तथा 200 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
एपीएचसी परमानंदपुर में कोविशील्ड की 500 प्रथम डोज तथा 200 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।