विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने मौ. लक्ष्मीपुर पट्टी में एक घर में हुई चोरी का खलासा करते हुए शातिर चोर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मामले का खुलासा करते हुए सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि दिंनाक 29.10.2024 को मौहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी, काशीपुर निवासी शईम खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर में रखे जेवर आदि चोरी कर लिये हैं। तहरीर के आधार पर धारा 305ए बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में व एसपी अभय सिंह व सीओ अनुषा बडोला के के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर तत्काल कार्यवाही करते हुये सुरागरसी-पतारसी करते हुये दिनांक 30.10.2024 को कब्रिस्तान गेट के पास, ढेलापुल से सलमान (30 वर्ष) पुत्र रियाजुल हुसैन निवासी खानका मदरसे के पास, सरवरखेड़ा, थाना कुण्डा को चोरी गये माल व नगद 250 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामद सामान का विवरण – 2 जोड़ी सफेद धातु की पाजेब, दो जोड़ी सफेद धातु के बिछुए फिरोजी रंग के नग लगे, एक लेडिज अंगूठी सफेद धातु, एक लेडिज अंगूठी पीली धातु, एक नथनी पीली धातु , बच्चे के गले का लॉकेट पीली धातु, एक हार पीली धातु, दो नाक के लौंग फूल पीली धातु , एक रुपए के पांच सिक्के पुराने सन 1985, 1912, 1918, 1920, 1981, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड व 250 रुपये।
सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सलमान एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ काशीपुर कोतवाली में 5 मुकदमे दर्ज हैं।
आपराधिक इतिहास-
1.एफ0आई0आर0 नं0. 361/17 धारा-356 भादवि चालानी थाना काशीपुर
2.एफ0आई0आर0 नं0. 240/22 धारा-3/4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना काशीपुर
3.एफ0आई0आर0 नं0. 98/18 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना काशीपुर
4.एफ0आई0आर0 नं0. 204/20 धारा-188/269 भादवि चालानी थाना काशीपुर
5.एफ0आई0आर0 नं0. 225/20 धारा-457/380/511 भादवि चालानी थाना काशीपुर
पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश शर्मा, एसआई चित्रगुप्त, भूपाल राम पौरी, सुनील सुतेड़ी, एएसआई अजीत सिंह, कां. अनिल कुमार तथा कैलाश चन्द्र शामिल थे।